IPL 2021 Aakash Chopra picks his underperforming XI for the season (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 का 14वां सीजन खत्म हो चुका है और एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को 27 रनों से मात देकर खिताब को अपने नाम किया।
भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आईपीएल 2021 की उस प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है उन्होंने बिल्कुल भी प्रदर्शन नहीं किया है।
उन्होंने इस इलेवन में ओपनर के तौर पर राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और पंजाब किंग्स के निकोलस पूरन को चुना है। तीसरे स्थान पर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना को जगह दी है। चौथे पर उन्होंने केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन को रखा है।