दिल्ली कैपिटल्स का पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ हुआ था। उस मैच में दिल्ली की टीम ने कुल 2 बदलाव किए थे जिसमें सबसे बड़ा रहा भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर का रास्ता दिखा कर अनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को शामिल करना।
इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाले मैच से पहले ऋषभ पंत की टीम में कुल 4 बदलाव करने की सलाह दी है।
आकाश ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि स्टीव स्मिथ नंबर 3 के स्थान के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। उनकी जगह फिर से रहाणे को लाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीम मार्कस स्टोइनिस को गेंदबाजी नहीं दे रही है। इसके अलावा दिल्ली की टीम ललित यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रही है जो कही से भी सही नहीं है।