VIDEO : 19 साल के यशस्वी को आउट करने के बाद राहुल चाहर ने दी गाली, आउट होने से पहले लगाया था लंबा छक्का
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14 वें सीजन के 24 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी...
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14 वें सीजन के 24 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम ने शानदार शुरुआत की लेकिन पहले बटलर और फिर जयसवाल के आउट होने के बाद उनकी रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई।
हालांकि, जब यशस्वी जयसवाल का विकेट गिरा तो मुंबई इंडियंस के स्पिनर राहुल चाहर गाली देते हुए भी देखे गए। दरअसल, हुआ ये कि राजस्थान की पारी का 10वां ओवर राहुल चाहर कर रहे थे और इसी ओवर की चौथी गेंद पर युवा जयसवाल ने छक्का लगा दिया।
Trending
चौथी गेंद पर छक्का खाने के बाद अगली ही गेंद पर जयसवाल सिंगल लेना चाहते थे लेकिन वो सीधा चाहर के हाथों में गेंद को मार बैठे और चाहर ने आसान सा कैच पकड़ लिया। 19 साल के लड़के को आउट करने के बाद चाहर ने जिस जोश में गेंद नीचे फेंकते हुए अपने मुंह से अपशब्दों का प्रयोग किया, वो उन्हें बिल्कुल भी शोभा नहीं देता।
— Shubham (@Shubham91216059) April 29, 2021
सोशल मीडिया पर भी राहुल के इस रवैय्ये से फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं। वहीं, अगर आईपीएल 2021 की बात करें तो मुंबई इस सीजन में पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर चौथे नंबर पर है। राजस्थान पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर सातवें नंबर पर है।