IPL 2021: 13 साल से हो रही ‘बेइज्जती’ के बाद टूटा खिलाड़ी का सब्र, आईपीएल ऑक्शन से पहले लिया बड़ा फैसला
IPL 2021 Auction: आईपीएल 2021 के लिए मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को होना है। इस बार के ऑक्शन के लिए 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है लेकिन उसमें एक चौंकाने वाली बात है।
IPL 2021 Auction: आईपीएल 2021 के लिए मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को होना है। इस बार के ऑक्शन के लिए 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है लेकिन उसमें एक चौंकाने वाली बात है। बांग्लादेश के दिग्गज विकेटककीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम जो बीते 13 साल से आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम दे रहे थे उन्होंने इस बार के ऑक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।
इससे पहले मुशफिकुर रहीम ने आईपीएल के पहले सीजन से हर नीलामी में अपना नाम दिया था लेकिन 13 सालों में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनकी तरफ नहीं देखा। शायद यही वजह है कि रहीम ने इस बार के ऑक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया हो। मुशफिकुर रहीम के अकाउंट को हैंडल करने वाली कंपनी NIBCO ने इस खिलाड़ी के आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा ना होने की जानकारी दी है।
Trending
बांग्लादेश के सबसे ज्यादा सफल बल्लेबाजों में से एक हैं रहीम: मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए अब तक 71 टेस्ट मैच में 4469 रन और 221 वनडे में 6266 रन और 86 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1282 रन बनाए हैं। हालांकि टी-20 मुकाबलों में रहीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
#IndianCricketHistory - During a test match, India were bowled twice on the same day, for 58 and 82. They lost 20 wickets in 58.1 overs. Check this special article by @ovshake42 https://t.co/PqVRIRJSSd #INDvENG
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 9, 2021
इतने खिलाड़ियों ने दिया है नाम: आईपीएल ऑक्शन के लिए 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। इस नीलामी में भारत की ओर से 21 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला हुआ है। वहीं इस बार के ऑक्शन में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर सबकी नजर होगी उन्होंने अपनी बेस प्राइज 2 करोड़ रखी है।