IPL 2021: आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले सबसे 'बुजुर्ग खिलाड़ी' बने नयन दोषी
IPL 2021 Auction: आईपीएल 2021 के लिए मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को होना है। इस बार के ऑक्शन के लिए 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 42 साल के खिलाड़ी नयन दोषी भी इस ऑक्शन में नजर आएंगे।
IPL 2021 Auction: आईपीएल 2021 के लिए मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को होना है। इस बार के ऑक्शन के लिए 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वैसे तो टी-20 क्रिकेट में युवाओं का बोलबाला रहता है लेकिन इस बार के मिनी ऑक्शन में पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोषी के 42 साल के बेटे ने नीलामी के लिए अपना नाम देकर सभी को चौंका दिया है।
42 साल के खिलाड़ी नयन दोषी ने 18 फरवरी 2021 को आईपीएल के अपकमिंग ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। वह नीलामी के लिए पंजीकरण करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। दिलचस्प बात यह है कि नयन दोषी ने भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर एक भी मैच नहीं खेला है।
Trending
नयन दोषी 2010 और 2011 के लिए आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। नयन दोशी राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम का हिस्सा रह चुके हैं। नयन दोशी ने आईपीएल में 2 विकेट भी लिए हैं। एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान नयन दोषी ने कहा, 'मैं तैयार हूं और मैं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहा हूं। मैं खेल से प्यार करता हूं, और मैं फिर से खुद को साबित करने का मौका चाहता हूं।'
नयन दोषी ने आगे कहा, 'जब क्रिकेट की बात आती है, तो मैं चाहता हूं कि मेरे पिताजी देखें और जांचें (मैं कैसा प्रदर्शन कर रहा हूं)। मैंने जनवरी में फैसला किया कि मैं फिर से खेलना शुरू करने जा रहा हूं। मेरे पिताजी ने मुझे कुछ हफ़्ते दिए। मैं बहुत अधिक राय नहीं लेता हूं लेकिन मेरे पिता अगर मैं ठीक गेंदबाजी नहीं कर रहा होता तो फिर मुझे वह साफ-साफ कह देते की ऐसा मत करो।'
We're Just Few Days Away From the IPL 2021 Auction
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#ipl #ipl2021 #iplauction #indianpremierleague #indiancricket pic.twitter.com/JGxUVCEQ65— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 11, 2021बता दें कि नयन दोषी ने 70 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के नाम 166 विकेट हैं। इसके अलावा 74 लिस्ट ए गेम्स में भी उन्होंने 64 विकेट हासिल किए हैं। घरेलू टी 20 मैचों में, दोषी ने 16.80 के शानदार औसत और महज 6.80 की इकॉनमी रेट से 52 मैचों के 68 विकेट लिए हैं।