Advertisement

IPL 2021: धोनी की CSK से होगा ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स का सामना,जानें संभावित प्लेइंग XI और दोनों का रिकॉर्ड

वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार रात को गुरु और चेले के बीच टकराव देखने को मिलेगा। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), जो अपने करियर के आखिरी मोड़ पर हैं और पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से केवल

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021: धोनी की CSK से होगा ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स का सामना,जानें संभावित प्
Cricket Image for IPL 2021: धोनी की CSK से होगा ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स का सामना,जानें संभावित प् (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 09, 2021 • 05:51 PM

भारत की टेस्ट बल्लेबाजी के सूत्रधार चेतेश्वर पुजारा को भी सात साल में अपने पहले आईपीएल के लिए सीएसके लाइन-अप में शामिल किया गया है। भारत के नंबर-3 बल्लेबाज को नेट सत्र के दौरान एक उच्च बैक-लिफ्ट और छक्के का उपयोग करते देखा गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 09, 2021 • 05:51 PM

सीएसके ने पिछले साल अच्छी तरह से पिचों को नहीं पढ़ा और अपने स्पिनरों का शुरुआत में सही से उपयोग नहीं कर सकी लेकिन उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने मिशेल सेंटनर और इमरान ताहिर को मौका देना शुरू किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Trending

एक व्यक्ति जो अंतर पैदा कर सकता था, वह शार्दुल ठाकुर हैं, जिन्होंने पिछले आईपीएल के बाद से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अपनी तेज गेंदबाजी के साथ दीपक चाहर या ऑस्ट्रेलियाई जेसन बेहरेनडॉर्फ का नेतृत्व करेंगे, जो जोश हेजलवुड के स्थान पर टीम में आए हैं।

लेकिन अनिवार्य रूप से, शनिवार को सीएसके की किस्मत इस बात पर निर्भर करेगी कि उनकी बल्लेबाजी डीसी की गेंदबाजी के आगे किस हद तक टिक पाती है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स रिकॉर्ड (CSK vs DC Head to Head Records)

चेन्नई सुपर किंग्स औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई ने 15 और दिल्ली ने 8 मुकाबलो में जीत हासिल की है। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो चेन्नई ने तीन औऱ दिल्ली ने दो में जीत हासिल की है। आईपीएल 2020 के दोनों मैच दिल्ली ने जीते थे।  

टीमें (संभावित प्लेइंग XI) :

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सैम कुरेन, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

दिल्ली कैपिटप्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, स्टीवन स्मिथ, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, क्रिस वोक्स
 

Advertisement


Advertisement