VIDEO: 'कभी नहीं लगा RCB से दूर जाना चाहता हूं', IPL ना जीता पाने पर छलका विराट कोहली का दर्द
IPL 2021: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) 2008 से आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं। कोहली 2013 से आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए हैं।
IPL 2021: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) 2008 से आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं। कोहली 2013 से आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर यह बात उठती है कि कोहली को आरसीबी की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। हालांकि, विराट ने बार-बार कहा है कि इतने साल आरसीबी को समर्पित करने के बाद, वह किसी अन्य टीम के लिए खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।
इस बीच आरसीबी ने ट्विटर पर कोहली के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में विराट कोहली ने कहा, 'एक व्यक्ति के रूप में मुझे कभी नहीं लगा कि मैं आरसीबी से दूर जाना चाहता हूं क्योंकि मैंने एक भी खिताब नहीं जीता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चीजें बहुत ऑर्गेनिक हैं आप कुछ भी बना नहीं सकते हैं।'
Trending
विराट कोहली ने आगे कहा, 'ऐसा नहीं है कि लोग मुझे खेलने के लिए मजबूर कर रहे हैं, और मैं मैनेजमेंट को मुझे रखने के लिए मजबूर कर रहा हूं, इस तरह की बातचीत कभी नहीं हुई है। चीजें बहुत ऑर्गेनिक हैं। यहां जो सम्मान, देखभाल और आनंद मुझे मिला है, मुझे नहीं लगता कि मैं और कहीं ऐसा महसूस कर सकता हूं। यह अनुभव जादुई है।'
Virat Kohli Interview Part 2
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 9, 2021
Captain Kohli and clarity of thought go hand in hand! Watch him talk about opening the batting, regaining his Midas touch, having Sanjay Bangar in the camp and his unbreakable bond with RCB, only on @myntra presents Bold Diaries.#PlayBold #IPL2021 pic.twitter.com/3g4IxQY8ve
बता दें कि आरसीबी और मुंबई के बीच पहले मैच के साथ आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2020 का खिताब अपने नाम किया था ऐसे में आरसीबी की टीम के लिए पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर पाना आसान नहीं होगा।