RR vs SRH: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहम मुकाबले से पहले हैदराबाद की टीम ने अपने कप्तान डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाने के साथ ही टीम से भी ड्रॉप कर दिया। डेविड वॉर्नर किस दर्जे के खिलाड़ी हैं इस बात की झलक आज के मैच में देखने को मिली है। बीच टूर्नामेंट में ही मैनेजमेंट द्वारा ऐसा बरताव करने के बावजूद वॉर्नर टीम का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं।
मैच के दौरान डेविड वॉर्नर को बाउंड्री लाइन पर बैठे हुए देखा गया। वॉर्नर ओवर के बीच-बीच में टीम के खिलाड़ियों के लिए पानी की बोतल, बैट हेल्मेट तोलिया लेकर आ रहे हैं। यह वीडियो काफी इमोशनल कर देने वाला है। वहीं बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग के दौरान एक युवा खिलाड़ी को ऐसा करने से वॉर्नर को रोकते हुए देखा गया लेकिन फिर भी वॉर्नर हैदराबाद की टीम के लिए अपनी पूरी जान लगाए हुए हैं।
#davidwarner @davidwarner31 #warner #SRHvRR #RRvSRH pic.twitter.com/si2WeHDUpC
— Prabhat Sharma (@PrabS619) May 2, 2021
मालूम हो कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी। इसके अलावी वॉर्नर की ही कप्तानी में टीम ने 4 बार प्लेऑफ खेला है। एक सीजन खराब होने के बाद दिग्गज खिलाड़ी के साथ ऐसा बरताव कुछ हद तक ठीक नहीं है।