IPL 2021 DC Vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह के मैदान पर रोमांचक क्वालीफायर मुकाबला खेल गया। मैच अंत तक गया केकेआर के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को जब उनकी टीम को लास्ट 2 गेंदों पर 6 रन की दरकार थी तब दिग्गज गेंदबाज अश्विन के ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
केकेआर ने जैसे ही ये मुकाबला जीता वैसे ही दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मैदान पर लेटकर भावुक हो गए। पृथ्वी शॉ के आंसू छलक उठे थे जो साफ देखा जा सकता था साथी खिलाड़ियों ने निराश पृथ्वी शॉ को उठाया और उनका हौंसला बढ़ाने की कोशिश की वहीं ड्रेसिंग रूम में भी अकेले तनाह बैठकर पृथ्वी शॉ को रोते हुए देखा गया।
पृथ्वी शॉ इस हार से बुरी तरह से टूट गए हैं। इससे पहले आईपीएल 2020 में भी दिल्ली की टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और अब यहां अंकतालिका में टॉप पर होने के बावजूद दिल्ली को बाहर होना पड़ा है। ऐसे में पृथ्वी शॉ का दुख लाजमी है। बता दें कि केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
Well played Delhi
— Rahul Trimbak Munde (@MundeRahul25) October 13, 2021
Ashwin anna #DCvsKKR #DCvKKR #PrithviShaw #DelhiCapitals pic.twitter.com/OlCsysVcEx
Prithvi Shaw started crying on ground after their loss against KKR.#KKRvsDC #DCvKKR pic.twitter.com/NvXQBdO81a
— Dr. Cric Point (@drcricpoint) October 13, 2021
Chin up champ @PrithviShaw . We are proud of you. #DelhiCapitals @DelhiCapitals pic.twitter.com/sKYczXAJOz
— Arpan (@ThatCricketHead) October 13, 2021