Advertisement

16 करोड़ के खिलाड़ी क्रिस मॉरिस का छलका दर्द, कहा-'लोग मुझे हमेशा कम आंकते हैं'

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल्स के विस्फोटक ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था।

Advertisement
Cricket Image for Ipl 2021 Dc Vs Rr Chris Morris Reveals His Feelings
Cricket Image for Ipl 2021 Dc Vs Rr Chris Morris Reveals His Feelings (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Apr 16, 2021 • 05:56 PM

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल्स के विस्फोटक ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। मॉरिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को उस मुकाबले को जीतवा दिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
April 16, 2021 • 05:56 PM

इस मैच से पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में संजू सैमसन ने अंतिम गेंद पर सिंगल ना लेकर क्रिस मॉरिस की जगह खुदको स्ट्राइक पर रखने का फैसला किया था। उस मुकाबले में रॉयल्स की टीम को शिक्सत का सामना करना पड़ा था। क्रिस मॉरिस से जब इससे जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया।

Trending

क्रिस मॉरिस ने कहा, 'लोग मुझे हमेशा कम आंकते हैं, उन्हें नहीं पता मैं कितनी तेज दौड़ता हूं। संजू उस रात जिस तरह बॉल को हिट कर रहे थे, वह किसी सपने से कम नहीं था। मैं बहुत दुखी नहीं होता, अगर संजू सैमसन आखिरी गेंद पर छक्का लगा लगाकर उस मुकाबले को हमें जीता देते।'

हालांकि, उस समय मॉरिस के चेहरे के भाव इस बात को बया करते थे कि अगर सैमसन उन्हें स्ट्राइक देते तो फिर वह मैच जीता सकते थे। बता दें कि क्रिस मॉरिस को इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये देकर मॉरिस को खरीदा है। वह आईपीएल के इतिहास में अब तक के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं।

Advertisement

Advertisement