IPL 2021 - 2nd phase: दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बुरी खबर, बाहर हो सकता है यह स्टार बल्लेबाज
आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। इससे पहले टूर्नामेंट भारत में हो रहा था जहां कुछ टीमों के बायोबबल में करुणा प्रवेश के कारण टूर्नामेंट को वहीं स्थगित कर दिया गया और अब बचे
आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। इससे पहले टूर्नामेंट भारत में हो रहा था जहां कुछ टीमों के बायोबबल में करुणा प्रवेश के कारण टूर्नामेंट को वहीं स्थगित कर दिया गया और अब बचे हुए मैच अरब देश में खेले जाएंगे। ले
इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है। खबरें की माने तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शायद ही दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए।
Trending
कारण यह है कि स्मिथ पूरी तरह फिट नहीं है और वह लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वह पेन किलर और एंटी इंफ्लेमेटरी खा रहे हैं ताकि वह जल्दी से जल्दी ठीक हो पाए।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए कहा," मैं आईपीएल के दौरान 100% फिट नहीं था। वह चीजें मुझे अभी भी परेशान कर रही है। मैं दवाइयों के ऊपर ही खेल पा रहा हूं और लगातार दर्द से राहत अली दवाइयों का सेवन कर रहा हूं।"
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज को इस बार आईपीएल के सीजन की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। इससे पहले राजस्थान वालों की टीम में थे।
अभी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है।