IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार गेंदबाजी के बावजूद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को 4 ओवर का कोटा पूरा नहीं करवाया।
अश्विन ने राजस्थान के खिलाफ 3 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 4.66 की इकॉनमी रेट से महज 14 रन दिए थे। ऋषभ पंत का अश्विन जैसे दिग्गज गेंदबाज से गेंदबाजी ना करवाना एक हैरान कर देने वाला फैसला था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह फैसला पंत ने नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने लिया था।
रिकी पोंटिंग को अपनी इस गलती का एहसास भी हुआ और मैच के बाद उन्होंने इस बात का जिक्र करते हुए कहा, 'हमलोग इस बारे बात करेंगे जब पूरी टीम एकसाथ जमा होगी। रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और एक भी बाउंड्री नहीं दी। अश्विन को 4 ओवर न देना हमारी तरफ से एक गलती थी। इसके बारे में हमलोग टीम में बात करेंगे।'