आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है और इस महामुकाबले में सीएसके की टीम को रॉबिन उथप्पा ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। धोनी ने एक बार फिर उथप्पा को नंबर तीन पर भेजा और इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया।
उथप्पा ने केकेआर के दोनों मिस्ट्री स्पिनर्स की गुत्थी खोलकर रख दी और दोनों के खिलाफ छक्के लगाए। इस दौरान उथप्पा ने नारायण के खिलाफ 1 और वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ 1 छक्का लगाकर फैंस का खूब मनोरंजन किया। आउट होने से पहले उथप्पा ने सिर्फ 15 गेंदों में 31 रन बना दिए।
उथप्पा ने अपनी बल्लेबाज़ी से दिखा दिया कि आने वाले मेगा ऑक्शन में उनको नज़रअंदाज़ ना किया जाए क्योंकि अभी भी उनमें दम बाकी है। 35 वर्षीय उथप्पा की तेज़तर्रा पारी ने सीएसके की बेज़ान पारी में जान भरने का काम किया और अब बाकी बल्लेबाज़ों पर टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाने का दारोमदार होगा।