आईपीएल 2021 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और प्लेऑफ के मुकाबले आज 10 अक्टूबर से शुरु होने वाले हैं। इसी बीच भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर ने प्लेऑफ में पहुंचने वाले चारों टीमों के कप्तान को लेकर अपनी राय दी है और बताया है कि इन सब में से नंबर एक कौन है।
गंभीर ने सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन की बात की और कहा कि मोर्गन फील्ड पर कप्तानी नहीं कराते हैं बल्कि एक वीडियो अनिलिस्ट सारी चीजें देखता है और बताता है। इसके अलावा मोर्गन कोड वर्ड पर ज्यादा निर्भर है।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा कि इस बार उन्हें कोहली की कप्तानी बेहद पसंद आई। गंभीर ने कहा कि शायद ये कोहली का बतौर कप्तान आखिरी आईपीएल है इसलिए वो और भी ज्यादा शानदार तरीके से कप्तानी कर रहे हैं और उनके सारे फैसले काफी सराहनीय रहे हैं।