गौतम गंभीर ने दे डाली धोनी को सलाह, बोले-' ये IPL है CPL या बाकी लीग नहीं'
IPL 2021: धोनी अव्वल दर्जे के कप्तान हैं इस बात में शायद ही किसी को कोई शक हो लेकिन संन्यास के बाद से उनका बल्लेबाजी में प्रदर्शन लचर हुआ है। गौतम गंभीर ने धोनी को सलाह देते हुए बड़ी बात
IPL 2021: धोनी अव्वल दर्जे के कप्तान हैं इस बात में शायद ही किसी को कोई शक हो लेकिन संन्यास के बाद से उनका बल्लेबाजी में प्रदर्शन लचर हुआ है। आलम ये है कि बीते कुछ आईपीएल सीजन से फैंस बस धोनी की धुआंधार पारी का इंतजार ही कर रहे हैं। बल्लेबाजी में संघर्ष करते धोनी को उनके साथी खिलाड़ी रहे गौतम गंभीर ने जरूरी सलाह दी है।
गौतम गंभीर का मानना है कि धोनी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने की जरूरत है। स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा, 'धोनी ऐसे प्लेयर थे जो 4-5 नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। लेकिन आईपीएल 2021 के पहले हाफ में हमने देखा कि वह छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ रहे थे। तीन मौके तो ऐसे भी थे जहां उन्होंने खुद की जगह सैम कुर्रन को बैटिंग के लिए भेजा था।'
Trending
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'शायद धोनी अब मेंटॉर और विकेटकीपर की ही भूमिका निभा रहे हैं। धोनी टीम को लीड कर रहे हैं और विकेटकीपिंग कर रहे हैं। अगर ऐसी परिस्थिति आती है, जहां उन्हें सिर्फ 8 से 10 गेंद ही खेलनी हैं तो धोनी जाकर बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। लेकिन ये भी उनके लिए आसान नहीं रहने वाला है।'
Mumbai Indians Are Ranked Fourth In The Points Table Currently with four wins in 7 Games!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 16, 2021
Mumbai Indians' Journey In The IPL 2021 So Far #Cricket #IndianCricket #TeamIndia #MumbaiIndians #MI #MIvCSK pic.twitter.com/NCFSfmD0N7
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
गंभीर ने कहा, 'एक बार आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना छोड़ देते हैं तो IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल है। ये CPL या फिर बाकी लीग्स जैसा नहीं है। IPL में टॉप क्वालिटी के गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है।' बता दें कि 2020 के IPL में धोनी ने 14 मुकाबलों में सिर्फ 200 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल 2021 के पहले हाफ में धोनी ने 7 मैचों में सिर्फ 37 रन ही बनाए थे।