Glenn Maxwell all-time IPL XI: विराट कोहली की टीम आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी फेवरेट ऑल-टाइम XI चुनी है। ग्लेन मैक्सवेल की फेवरेट ऑल-टाइम X टीम में चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी इलेवन में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है।
ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) को बतौर ओपनर चुना है वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। आईपीएल के नियमों को ध्यान में रखते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी इस टीम में 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ियों को चुना है।
ग्लेन मैक्सवेल ऑलटाइम आईपीएल XI (Glenn Maxwell all-time IPL XI): डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे रसल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।
4 Players who could be playing their last season!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 3, 2021
.
.#IPL2021 #MSdhoni #ImranTahir #ChrisGayle #HarbhajanSingh pic.twitter.com/njSQmxMUUQ