चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। अगर आज के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज 20 ओवर फेंकने के लिए तय सीमा से ज्यादा का समय लेते है तो टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आगे होने वाले मैचों में एक मैच का बैन लग जाएगा।
आईपीएल 2021 सीजन के दूसरे मैच में चेन्नई की टीम ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के साथ भिड़ी थी। उस मैच में चेन्नई को 7 विकेट से हार मिली और ऊपर से चेन्नई पर धीमी-ओवर गति का जुर्माना लगा जिसके कारण धोनी को 12 लाख का भुगतान करना पड़ा।
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 सीजन के शुरू होने से पहले ही यह आदेश दिया था कि कोई भी टीम एक पारी को एक घंटे 30 मिनट (डेढ़ घंटे) के अंदर समाप्त करें। मतलब गेंदबाजी करने वाली टीम डेढ़ घंटे के अंदर ही 20 ओवर फेंके। ऐसा ना करने पर टीम के कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगेगा।