IPL 2021: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या देखने को मिला था। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया। बेयरस्टो ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के ओवर में एक के बाद एक कई शॉट मारे थे।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के तीसरे ओवर और बोल्ट के तीसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने तीन चौके और एक छक्का जड़ा। बोल्ट के ओवर की तीसरी गेंद पर बेयरस्टो ने ऑफ साइड पर 99 मीटर लंबा छक्का मारा था। बेयरस्टो के इस छक्के से डगआउट के पास रखे रेफ्रिजरेटर का कांच चकनाचूर हो गया था।
— Aditya Das (@lodulalit001) April 17, 2021
बेयरस्टो द्वारा मारे गए इस ताबड़तोड़ छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं चकनाचूर कांच की तस्वीर भी वायरल हो चुकी है। वहीं अगर मैच की बात करें तो रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।