IPL 2021 KKR vs CSK: सीएसके और केकेआर के बीच आईपीएल 2021 के फाइनल से ठीक पहले की शाम धोनी नेट में जमकर अभ्यास करते हुए नजर आए। धोनी अभ्यास सत्र के दौरान जोरदार स्ट्रोक लगाते हुए नजर आए। इस अभ्यास सत्र के दौरान धोनी ने उनका ट्रेडमार्क हेलीकॉप्टर शॉट खेलने का भी अभ्यास किया।
धोनी के साथ सीएसके के अन्य सभी खिलाड़ियों ने भी अभ्यास सत्र में भाग लिया और अपने कौशल को निखारने की कोशिश की। लेकिन, इस अभ्यास सत्र में भी धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट ने सारी सुर्खियां लूट लीं। चेन्नई फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र का एक मिनी वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो के माध्यम से फैंस को फाइनल मैच से एक दिन पहले अपनी टीम की तैयारियों की झलक देखने को मिली है। वीडियो में धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट तो दिखा ही लेकिन उसके अलावा वीडियो में फैंस सुरेश रैना को अभ्यास करते हुए भी देख सकते हैं, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं।