IPL 2021, KKR vs MI: आईपीएल सीजन 14 का पांचवां मुकाबला 13 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में सभी की नजरें केकेआर के विस्फोटक खिलाड़ी आंद्रे रसेल पर रहने वाली हैं। हांलाकि, यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह के सामने रसल बिल्कुल ही बेरंग साबित होते हैं।
जसप्रीत बुमराह ने रसल को अब तक 3 बार आउट किया है। वहीं जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंकी गई 34 गेंदों पर रसल 44 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी के समय बुमराह को गेंदबाजी अटैक में लाकर इस विस्फोटक बल्लेबाज को रोकने का प्लान बना सकती है।
हालांकि, जसप्रीत बुमराह को काउंटर करने के लिए केकेआर के पास भी खिलाड़ी मौजूद है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पूर्व केकेआर कप्तान दिनेश कार्तिक है। जसप्रीत बुमराह का सामना जब-जब दिनेश कार्तिक से हुआ है तब-तब उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। बुमराह ने अब तक आईपीएल में दिनेश कार्तिक का विकेट नहीं लिया है।
#IPL2021 Who will WIN tonight?#MIvsKKR #KKRHaiTaiyaar #KKRvMI #mipaltan #EoinMorgan #Rohitsharma #Krunalpandya #PerfectFan pic.twitter.com/uRFrMynlG6
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 13, 2021