VIDEO: मनीष पांडे ने जड़ा 'मॉन्स्टर' छक्का, बाद में टॉर्च जलाकर झाड़ियों में ढूंढ़नी पड़ी गेंद
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज मनीष पांडे लंबे-लंबे छ्क्के मारने के लिए जाने जाते हैं। मनीष पांडे छक्का मारने के बाद खुद मोबाइल का टॉर्च जलाकर गेंद को झाड़ियों में ढूंढ़ते नजर आए थे।
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज मनीष पांडे लंबे-लंबे छ्क्के मारने के लिए जाने जाते हैं। मनीष पांडे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए अभ्यास में जमकर पसीना बहा रहा हैं। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मनीष पांडे का एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है।
वीडियो में मनीष पांडे को 'मॉन्स्टर' सिक्स मारने के बाद झाड़ियों में गेंद को तलाशते हुए देखा गया। मनीष पांडे का यह सिक्स काफी दमदार था और उनके इस ताबड़तोड़ छक्के की वजह से गेंद झाड़ियों में खो जाती है। मनीष पांडे झाड़ियों में गेंद को तलाशते हुए नजर आते हैं और गेंद के मिलने पर कहते हैं, 'यह तरीका है गेंद को खोजने का।'
Trending
बता दें कि SRH वर्तमान में UAE में है, जो 19 सितंबर से शुरू होने वाले IPL 2021 के दूसरे चरण की तैयारियों मे जुटी है। टूर्नामेंट के पहला चरण हैदराबाद के लिए कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने सात मैचों में केवल एक जीत दर्ज की। हैदराबाद की टीम को आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के लिए बाकी सभी मुकाबले जीतने होंगे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
32 वर्षीय, मनीष पांडे के लिए आईपीएल 2021 का पहला चरण ठीक-ठाक गुजरा। मनीष पांडे ने पांच मैचों में 48.25 की औसत से 193 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बनी रही। उन्होंने 120-125 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।