आईपीएल 2021 15 अक्टूबर को समाप्त हो गया जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनने के सपने को साकार किया।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईपीएल 2021 पर बात करते हुए इ सीजन के टॉप-5 बल्लेबाजों को चुना है। इन 5 बल्लेबाजों में उन्होंने पहला नाम पंजाब किंग्स के कप्तान और उनके ओपनर केएल राहुल का लिया। उन्होंने कहा कि राहुल टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज हैं और वॉन ने उन्हें Mr. Consistent कग उपाधि दी। राहुल ने इस सीजन 13 मैच खेलते हुए 626 रन बनाए हैं।
उसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन को चुना है। धवन ने इस साल टूर्नामेंट में 587 रन बनाए हैं। तीसरे बल्लेबाज के रूप में वॉन ने चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर फाफ डु प्लेसिस को चुना। वॉन ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि फाफ बेहद शांत हैं और उन्हें उनका काम पता है। डु प्लेसिस के नाम इस साल कुल 633 रन दर्ज है।