IPL 2021 MS Dhoni all set to play his 200th game as captain in IPL, the first to do so (Image Source: Google)
आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स से टकराएगी।
बात करे शाम वाले मुकाबले की तो इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। आईपीएल में धोनी ने अभी तक 199 मैचों में कप्तानी कराई है और इस मैच में मैदान पर उतरते ही वो बतौर कप्तान आईपीएल में 200 मैच पूरा कर लेंगे।
धोनी ने अभी तक 199 मैचों में कप्तानी की हैं जिसमें उन्हें 119 में जीत तो वही 79 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा है।