Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी आरसीबी,देखें संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आईपीएल के छठे मुकाबले में बुधवार को रॉयल चेलेंजर बैंगलोर से होगा जिसमें स्पिनर राशिद खान के सामने ग्लेन मैक्सवेल और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलयर्स की चुनौती होगी। हैदराबाद के...

IANS News
By IANS News April 13, 2021 • 20:22 PM
Advertisement

पडीकल की अनुपस्थिति में कप्तान विराट कोहली और वाशिंगटन सुंदर ओपनिंग करने उतरे थे जो सफल नहीं हुए थे। पडीकल ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके होने से बेंगलोर के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी।

हैदराबाद की तुलना में बैंगलोर का स्पिन विभाग कमजोर है। बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें वापसी करनी होगी। चहल मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में विकेट नहीं ले सके थे और 41 रन लुटाए थे।

Trending


एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड (SRH vs RCB Head to Head)

सनराइजर्स हैदराबाद औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में कुल 18 मैच खेले गए हैं। जिसमें हैदराबाद ने 10 औऱ बैंगलोर ने 7 मैच जीते हैं, जबकि एक बेनतीजा रहा है। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो हैदराबाद ने तीन और बैंगलोर ने दो मैच जीते हैं।

टीमें (संभावित प्लेइंग XI)

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी / जेसन होल्डर, विजय शंकर, राशिद खान, बुद्धेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज



Cricket Scorecard

Advertisement