IPL 2021 RCB head coach Mike Hesson indicates Devdutt Padikkal will play against SRH (Image Source: Google)
आईपीएल के छठे मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा।
पहले मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया और उस मैच में टीम की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सभी चीजें बेहद खास रही थी।
हालांकि पहले मैच में देवत्त पडिक्कल प्लेइंग इलेवन में मौजूद नहीं थे लेकिन आज(14 अप्रैल) टीम के हेड कोच माइक हेसन ने बातचीत करते हुए यह कहा है कि पडिक्कल पूरी तरह फिट और सनराउजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में खेलने की उनकी पूरी संभावना है।