IPL 2021 - RCB vs Rajasthan Royals Match Preview (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के 16वें मैच में गुरुवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना शानदार फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा।
एक बार फिर से ग्लैन मैक्सवेल और अब्राहम डिविलियर्स से विस्फोटक पारी देखने को मिल सकती है। बैंगलोर के दोनों बल्लेबाज इस समय टॉप फॉर्म मैं है, जिसकी बदौलत आरसीबी तालिका में लगातार तीन के साथ टॉप पर है।
हालांकि, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहेंगे और और वह एक बड़ा स्कोर हासिल करना चाहेंगे। उन्होंने पहले दो मैचों में केवल 33 रन ही बनाए थे। तीसरे मैच में वह केवल पांच रन ही बना पाए थे।