IPL 2021, RCB vs RR: आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) को 10 विकेट से हराकर इस सीजन में लगातार चौथा मैच जीता है। इस जीत में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का अहम योगदान रहा है। पडिक्कल ने 52 गेंदों में 6 छक्कों और 11 चौकों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन के दौरान पडिक्कल ने दिल छूने वाली बात कही है। पडिक्कल ने कहा, 'मैंने बल्लेबाजी के दौरान विराट भैया को कहा था कि आप अपने शॉट्स खेलो। मेरे शतक की चिंता मत करो क्योंकि मेरे लिए टीम को जीतना ज्यादा जरूरी है।'
पडिक्कल ने कहा, 'अगर सच कहूं तो मेरी यह पारी बहुत स्पेशल थी। मैं लगातार अपनी बारी का इंतेजार कर रहा था। हमें एक अच्छा स्टार्ट मिला, पिछले कुछ मैचों से मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था इसलिए यह पारी मेरे लिए खास है। इस पारी में मैने कई बड़े शॉट्स लगाए लेकिन सिंगल रोटेट करना भी बहुत काफी अहम साबित हुआ।'
Flawless Innings By Padikkal Says Kohli - https://t.co/oSZ4emMFYT #ViratKohli #DevduttPadikkal #IPL2021 #RCBvRR
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 22, 2021