RR vs SRH: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद के लिए मनीष पांडे को ओपनिंग करने का मौका मिला था। मनीष पांडे ने ओपनिंग करते हुए कुछ खास तो नहीं किया लेकिन उनका एक शॉट काफी सुर्खियों में रहा। यह शॉट पारी के पहले ही ओवर में आया था।
हुआ यूं कि कार्तिक त्यागी की गेंद पर मनीष पांडे ने बचने की कोशिश की और खुदको गेंद से दूर किया लेकिन ऐसा करते वक्त उनके बल्ले का बाहरी किनारा गेंद को लग गया और गेंद बाउंड्री लाइन को पार चौका चली गई। मनीष पांडे ने यह शॉट जानबूझकर तो नहीं खेला था लेकिन उनके इस अजीबो गरीब शॉट को देखकर गेंदबाज की भी आंखे खुली रह गई थी।
— Aditya Das (@lodulalit001) May 2, 2021
वहीं अगर मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए ना केवल डेविड वॉर्नर की कप्तानी छीनी बल्कि उनको प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया था।