KKR के मालिक शाहरूख खान ने वीडियो कॉल पर की खिलाड़ियों से बातचीत, CEO ने वरूण चक्रवर्ती पर दिया बड़ा अपडेट
3 मई को आईपीएल के 14वें सीजन में केकआर और आरसीबी के बीच मैच होना था लेकिन अचानक से इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम में कुछ खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद मैच को स्थगित कर
3 मई को आईपीएल के 14वें सीजन में केकआर और आरसीबी के बीच मैच होना था लेकिन अचानक से इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम में कुछ खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद मैच को स्थगित कर दिया गया।
खबर थी कि टीम के मुख्य स्पिनर वरूण चक्रवर्ती और और संदीप वारियर का रिजल्ट पॉजीटिव आने पर टीम के सभी खिलाड़ियों को 7-10 दिन तक क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।
Trending
हालांकि एक खबर के अनुसार इस मुश्किल हालात में टीम के मालिक शाहरूख खान और सीईओ वेंकी मैयसूर ने पूरे खिलाड़ियों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया।
इस बात का खुलासा टीम में शामिल अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज शेल्डन जैकसन ने किया और और ट्वीटर पर इस बात की जानकारी दी।
अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि," शाहरूख खान, वेंकी मैयसूर और जय मेहता सर को बहुत ज्यादा धन्यवाद कि उन्होंने इतने कठिन समय में सबका साथ दिया और हौसलाअफजाई का काम किया। मुझे बहुत खुशी होती है कि मैं ऐसी टीम का हिस्सा हूं।"
Thank you so much @iamsrk , @VenkyMysore and jay mehta sir , for comforting us and giving us the confidence that as owners and as a franchise you have our backs, makes me so happy to be a part of such a team
— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) May 3, 2021
सभी खिलाड़ियों की इन तीनों से जूम कॉल पर बातचीत हुई औऱ जानकारी के अनुसार वरूण और संदीप के अलावा सभी खिलाड़ियों का टेस्ट नेगेटिव आया है। टीम के सईओ ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ी शानदार ढंग से रिकवर कर रहे है और केकेआर मैनेजमेंट उन्हें हर तरह की मेडिकल सुविधा दे रही है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वरूण की तुलना में संदीप बेहतरीन ढ़ग से खराब तबीयत से निजात पा रहे है।
बता दें कि अगर सब सही रहता है तो केकेआर की टीम अपना अगला मुकाबला 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी।