IPL 2021 Scott kuggeleijn signed as the replacement of Kane Richardson in RCB (Image Source: Google)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन ने आईपीएल से बायोबबल में रहने के दबाव और भारत में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए इस टी-20 लीग से दूरी बना ली।
अब आरसीबी ने केन रिचर्डसन की जगह न्यूजीलैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर स्कॉट कुग्लाइन को बतौर रिप्लेसमेंट बुलाया है। आईपीएल में चेन्नई सुपकिंग्स की ओर से खेल चुके कुग्लाइन अभी आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के साथ बतौर रिजर्व गेंदबाज थे। हालांकि आरसीबी की मैनेजमेंट ने टीम में विदेशी खिलाड़ियों को देखते हुए किवी गेंदबाद के साथ करार किया है।
गौरतलब है कि स्कॉट कुग्लाइन पहले से ही मुंबई के साथ बायोबबल में थे इसलिए आरसीबी की टीम में शामिल होने के बाद उन्हें अलग से जरूरी क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा।