Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: इस खिलाड़ी के कारण RCB से खफा हैं कई अन्य टीमें, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

आईपीएल 2021 की शुरूआत हो चुकी है जहां पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को आरसीबी के हाथों 2 विकेट की हार मिली।  लेकिन अब आईपीएल की कहानी में एक नया मोड़ आया है। विराट कोहली की टीम से

Advertisement
IPL 2021 Several IPL franchises unhappy with Devdutt Padikkal’s direct entry into the RCB bio bubble
IPL 2021 Several IPL franchises unhappy with Devdutt Padikkal’s direct entry into the RCB bio bubble (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Apr 10, 2021 • 10:26 AM

आईपीएल 2021 की शुरूआत हो चुकी है जहां पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को आरसीबी के हाथों 2 विकेट की हार मिली। 

Shubham Shah
By Shubham Shah
April 10, 2021 • 10:26 AM

लेकिन अब आईपीएल की कहानी में एक नया मोड़ आया है। विराट कोहली की टीम से कई अन्य टीमें खफा है और इसका कारण है टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल। इसका कारण यह है कि पडिक्कल कोरोना की चपेट से बाहर आने के बाद बिना सात दिन क्वारइंटीन में रहे ही आरसीबी के खेमे से जुड़ चुके हैं।

Trending

आरसीबी टीम मैनेजमेंट द्वारा ऐसा किए जाने के बाद कई अन्य आईपीएल फ्रैंचाइजी इस बात से नाराज है। हालांकि उन टीमों के नामों को गोपनिय रखा गया है।  लेकिन इस मामले में आरसीबी मैनेजमेंट के एक अधिकारी ने अपनी टीम का बचाव करते हुए कहा कि पडिक्कल का कोरोना टेस्ट तीन बार निगेटिव आया उसके बाद ही उन्होंने इस बल्लेबाज को बायोबबल में प्रेवश करने की अनुमती दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पडिक्कल टीम के साथ 7 अप्रैल को जुड़ गए थे।

गौरतलब है कि आईपीएल शुरू होने के करीब एक सप्ताह पहले ही यह खबर आई थी कि पडिक्कल कोरोना की चपेट में आ गए थे । पडिक्कल के अलावा टीम के ऑलराउंडर  डेनियल सैम्स को भी कोरोना हुआ है और वो अभी भी आइसोलेशन में है।

Advertisement

Advertisement