आईपीएल 2021 की शुरूआत हो चुकी है जहां पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को आरसीबी के हाथों 2 विकेट की हार मिली।
लेकिन अब आईपीएल की कहानी में एक नया मोड़ आया है। विराट कोहली की टीम से कई अन्य टीमें खफा है और इसका कारण है टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल। इसका कारण यह है कि पडिक्कल कोरोना की चपेट से बाहर आने के बाद बिना सात दिन क्वारइंटीन में रहे ही आरसीबी के खेमे से जुड़ चुके हैं।
आरसीबी टीम मैनेजमेंट द्वारा ऐसा किए जाने के बाद कई अन्य आईपीएल फ्रैंचाइजी इस बात से नाराज है। हालांकि उन टीमों के नामों को गोपनिय रखा गया है। लेकिन इस मामले में आरसीबी मैनेजमेंट के एक अधिकारी ने अपनी टीम का बचाव करते हुए कहा कि पडिक्कल का कोरोना टेस्ट तीन बार निगेटिव आया उसके बाद ही उन्होंने इस बल्लेबाज को बायोबबल में प्रेवश करने की अनुमती दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पडिक्कल टीम के साथ 7 अप्रैल को जुड़ गए थे।