आईपीएल के 14वें सीजन में वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को मिली सात विकेट की जीत में शानदार भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का कहना है कि वह अपनी बल्लेबाजी को काफी इन्जॉय कर रहे थे और साथ ही साथ पृथ्वी शॉ के साथ प्लान पर आधारित साझेदारी के दौरान उन्हें काफी अच्छा लगा।
मैन ऑफ द मैच चुने गए धवन ने मैच के बाद कहा, "मैं अपनी बल्लेबाजी को काफी इन्जॉय कर रहा था। इतने बड़े स्कोर को चेज करना आसान नहीं होता है लेकिन हम अपने प्लान के तहत खेले। मैं अब भी गेंद को अपने शरीर के काफी नजदीक से खेल रहा हूं। गेंद थोड़ी रुक कर आ रही थी। पृथ्वी के साथ बैटिंग कर के काफी अच्छा लगा। वह लगातार अपने बैटिंग पर काफी मेहनत कर रहा है।"
पहली बार दिल्ली की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत भी अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नजर आए। पंत ने मैच के बाद कहा, "हमारे गेंदबाजों ने मिडिल ओवर में बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, खासकर आवेश ने। मेरे लिए पहले मैच में कप्तानी करने का अनुभव काफी अच्छा था। मैनें एमएस से काफी सीखा है। हम रन रेट के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे थे क्योंकि आईपीएल का पहला मैच था। शिखर और पृथ्वी ने काफी बढ़िया बल्लेबाजी की।"