IPL 2021: यह एक टीम मुंबई इंडियंस से भी ज्यादा संतुलित दिखती है, आकाश चोपड़ा ने नीलामी से पहले दिया बड़ा बयान
आईपीएल 2021 के नीलामी में महज कुछ दिन ही बाकी है। 18 फरवरी को सभी टीमें अपनी जरुरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। इसी बीच भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एक
आईपीएल 2021 के नीलामी में महज कुछ दिन ही बाकी है। 18 फरवरी को सभी टीमें अपनी जरुरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। इसी बीच भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एक ऐसी टीम एक नाम बताया है जो मुंबई इंडियंस से भी ज्यादा संतुलित नजर आ रही है।
आकाश चोपड़ा के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद को 18 फरवरी के दिन होने वाली नीलामी में एक मजबूत टीम स्थापित करने के लिए कोई ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस से ज्यादा संतुलित दिखती है।
Trending
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि हैदराबाद को नीलामी में बहुत कम खिलाड़ी खरीदने की जरुरत होगी और उनकी टीम में जरूरत के हिसाब से लगभग सभी चीजें पर्याप्त है।
आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,"मैं यह पहली बार देख रहा हूँ कि एक टीम को मुंबई इंडियंस से भी कम खिलाड़ियों की जरूरत है। उन्हें बस तीन खिलाड़ियों की भरपाई करनी है जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी भी होगा। उन्होंने अपनी टीम में होल्डर और मिशेल मार्श दोनों को रखा है जो मेरी नजर में गलत है। "
बता दें कि आईपीएल 2020 के दौरान जब मिशेल मार्श इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे तब उनकी जगह वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जैसन होल्डर को टीम में जगह मिली थी। लेकिन अब जब उन्होंने अगले सीजन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन किया तो अपनी टीम में होल्डर और मार्श दोनों को रख लिया।