VIDEO: 4 बॉल में 2 बार ड्रॉप हुए केन विलियमसन, फिर भी मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी
IPL 2021 SRH vs DC: आईपीएल के 33वां मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन मैदान पर ठान कर उतरे थे कि वो गेंदबाज को अपना विकेट गिफ्ट करके ही दम लेंगे। मैच में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा 4 बॉल
IPL 2021 SRH vs DC: आईपीएल के 33वां मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन मैदान पर ठान कर उतरे थे कि वो गेंदबाज को अपना विकेट गिफ्ट करके ही दम लेंगे। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के इरादे कुछ और ही थे जिसके चलते उन्होंने हैदराबाद के कप्तान को दो जीवनदान दे डाला। केन विलियमसन को दो जीवनदान मिले। लेकिन अनलकी केन इसका फायदा नहीं उठा पाए और आउट होकर ही दम लिया।
पारी के नौवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर केन विलियमसन के बल्ले का बाहरी किनारा लगा लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कैच को टपका दिया। रविचंद्रन अश्विन कप्तान की इस गलती पर काफी ज्यादा नाखुश दिखे थे। इसके चार ही बॉल बाद जब अक्षर पटेल बॉलिंग करने आए तब पृथ्वी शॉ ने कैच छोड़ दिया और फिर केन विलियमसन को जीवनदान मिला।
Trending
केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज को चार बॉल में दो जीवनदान मिलना मतलब साफ था दिल्ली ने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट केन विलियमसन ने फिर हवा में शॉट खेला और इस बार वो धर दबोचे गए। बाउंड्री पर खड़े हेटमायर ने कैच लपक लिया और केन विलियमसन 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
#IPL2O21 #DCvSRH pic.twitter.com/osslcBZvBN
— Prabhat Sharma (@PrabS619) September 22, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं अगर मैच की बात करें तो दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कगिसो रबाडा ने तीन वहीं एनरिक नॉर्ट्जे और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।