IPL 2021 SRH vs DC: आईपीएल के 33वां मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन मैदान पर ठान कर उतरे थे कि वो गेंदबाज को अपना विकेट गिफ्ट करके ही दम लेंगे। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के इरादे कुछ और ही थे जिसके चलते उन्होंने हैदराबाद के कप्तान को दो जीवनदान दे डाला। केन विलियमसन को दो जीवनदान मिले। लेकिन अनलकी केन इसका फायदा नहीं उठा पाए और आउट होकर ही दम लिया।
पारी के नौवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर केन विलियमसन के बल्ले का बाहरी किनारा लगा लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कैच को टपका दिया। रविचंद्रन अश्विन कप्तान की इस गलती पर काफी ज्यादा नाखुश दिखे थे। इसके चार ही बॉल बाद जब अक्षर पटेल बॉलिंग करने आए तब पृथ्वी शॉ ने कैच छोड़ दिया और फिर केन विलियमसन को जीवनदान मिला।
केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज को चार बॉल में दो जीवनदान मिलना मतलब साफ था दिल्ली ने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट केन विलियमसन ने फिर हवा में शॉट खेला और इस बार वो धर दबोचे गए। बाउंड्री पर खड़े हेटमायर ने कैच लपक लिया और केन विलियमसन 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
#IPL2O21 #DCvSRH pic.twitter.com/osslcBZvBN
— Prabhat Sharma (@PrabS619) September 22, 2021