आईपीएल की प्रमुख टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का इतिहास रहा है कि वो अपने खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा नहीं करती और अगर उन खिलाड़ियों ने एक सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है तो वह उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा देती है।
इस आईपीएल सीजन में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही दमदार प्रदर्शन किया। स्टोइनिस पिछले साल आरसीबी की टीम में थे और तब उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था इसके बावजूद उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके अलावा शेन वॉट्सन, एल्बी मॉर्केल और ब्रेंडन मैकुलम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है जिन्हें आरसीबी ने एक या दो सीजन के बाद छोड़ दिया।
आईपीएल 2020 में भी टीम में कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
ऐसे में आज हम बात करेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले ऐसे 3 विदशी खिलाड़ियों की जो शायद आईपीएल 2021 में इस टीम के साथ नजर ना आए।