दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग में ना जाने खिलाड़ियों ने कितने ही हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड बनाए है। चाहें वो क्रिस गेल का सबसे तेज शतक हो या एबी डिविलियर्स की तूफानी पारियों की कतार।
इंडियन प्रीमियर लीग का हर मैच किसी जंग से कम नहीं होता, जिसमें खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी। इन्हीं बड़े-बड़े खिलाड़ियों के शानदार रिकॉर्डस के बीच आज हम बात करेंगे जाने-माने टॉप 5 खिलाड़ियों के ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जो उनके लिए थोड़ा शर्मनाक है। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में पांचो खिलाड़ी भारतीय हैं।

Image Source: Google
हरभजन सिंह- आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने की लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का नाम आता है। भज्जी अबतक आईपीएल के इतिहास में कुल 13 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके है। हरभजन ने इस दौरान आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला है।

Image Source: Google


