Advertisement

IPL 2021: ट्विटर से हो गई गलती से मिस्टेक, CSK के रंग में रंग दिया RCB को

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग का 14 वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है। ट्विटर इंडिया से बहुत बड़ी गलती हो गई है। ट्विटर पर जब भी कोई आरसीबी को ट्विटर पर टाइप करता है, तो यह चेन्नई

Advertisement
Cricket Image for Ipl 2021 Twitter Made A Blunder Csk Jersey Emoji For Rcb
Cricket Image for Ipl 2021 Twitter Made A Blunder Csk Jersey Emoji For Rcb (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Apr 03, 2021 • 01:50 PM

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग का 14 वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के मैदान पर पहला मैच खेला जाएगा। देश भर में आईपीएल का फीवर चढ़ चुका है और सोशल मीडिया पर फैंस में भी इंडिया के त्यौहार को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
April 03, 2021 • 01:50 PM

इस बीच ट्विटर इंडिया से बहुत बड़ी गलती हो गई है। ट्विटर पर जब भी किसी टीम का नाम लिखा जाता है, तो ट्वीट में उस टीम की जर्सी दिखाई देती है लेकिन जब कोई आरसीबी को ट्विटर पर टाइप करता है, तो यह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की जर्सी दिखाता है। फैंस ने यह गलती पहचान ली और इस बात को लेकर उन्होंने आरसीबी को ट्रोल कर दिया।

Trending

दिलचस्प बात यह है कि सीएसके ने भी इस बात को लेकर आरसीबी के मजे लिए हैं। सीएसके ने अपने ऑफिशियल अकांउट से ट्वीट कर लिखा, 'ठीक है हम समझते हैं कि #yellove हर जगह है लेकिन .. फिर भी @Twitter।' वहीं इसके अलावा सीएसके ने एक मजेदार मीम भी शेयर करते हुए आरसीबी को ट्रोल किया है।

बता दें कि आईपीएल 2021 में विराट कोहली की टीम आरसीबी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी वहीं एम एस धोनी की टीम सीएसके को अपना पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। सीएसके और दिल्ली के बीच मुकाबला मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement