Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत से पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर, देखें किस नंबर पर है कौन सी टीम?

मुंबई इंडियंस ने शनिवार (17 अप्रैल) को चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 150

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 18, 2021 • 08:31 AM
Cricket Image for IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत से पॉइंट्स टेबल में की बड़ी उलटफेर, देखें कि
Cricket Image for IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत से पॉइंट्स टेबल में की बड़ी उलटफेर, देखें कि (Image Source: BCCI)
Advertisement

मुंबई इंडियंस ने शनिवार (17 अप्रैल) को चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अच्छी शुरूआत के बाद भी 19.4 ओवरों में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई।

इस शानदार जीत के सथ मुंबई की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पछाड़कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। तीन मैच में मौजूदा चैंपियन की यह लगातार दूसरी जीत है। इस मुकाबले से पहले मुंबई तीसरे पायेदान पर थी। 

Trending


वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार और इस कारण वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर हैं। हैदराबाद के अलावा हर टीम ने इस सीजन 1-1 जीत हासिल कर ली है। 

ऑरेंज कैप ( IPL 2021 Orange Cap)

सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए मिलने वाली ऑरेंज कैप फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा के पास है। राणा ने 2 मैच में दो अर्धशतकों की बदौलत 137 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप (IPL 2021 Purple Cap)

सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए मिलने वाली पर्पल कैप फिलहाल बैंगलोर के हर्षल पटेल के पास है। हर्षल ने पहले दो मैचों में 7 विकेट अपने खाते में डाले हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनिंग मैच में हर्षल ने 5 विकेट लिए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement