IPL 2021 Virat Kohli becomes first player to score 900 runs against Delhi Capitals (Image Source: Google)
आईपीएल के 22वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले आरसीबी गेंदबाजी का फैसला लिया।
आरसीबी के लिए टीम के कप्तान विराट कोहली 11 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वो आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हुए। लेकिन विराट ने 12 रनों के अंदर ही अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 900 रन पूरे कर लिए है और वो दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी है। इसके अलावा किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली अब चौथे स्थान पर पहुंच गए है।