IPL 2021 Virat Kohli set to become first player to play 200 IPL matches for one franchise (Image Source: Google)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन में हुए पहले मुकाबले में आरसीबी की टीम ने केकेआर को हराया था और यह मैच दोनों ही टीमों के लिए दिलचस्प होने वाला है।
इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली टॉस के समय मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। वो आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
हालांकि विराट से पहले कई खिलाड़ी आईपीएल में 200 मैच खेल चुके हैं। कोहली से पहले महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना आईपीएल में 200 मैच खेलने का कारनामा कर चुके हैं।