PBKS vs CSK: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में एक बार फिर सभी की निगाहें सीएसके के कप्तान एम एस धोनी पर रहने वाली हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धोनी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थे और बिना खाता खोले 0 पर आउट हो गए थे।
धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अब काफी सवाल उठ रहे हैं। क्रिकेट के दिग्गज सहवाग और गंभीर जैसे खिलाड़ियों के हिसाब से धोनी को बल्लेबाजी के लिए उपर आना चाहिए। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं वहीं आईपीएल के अलावा वह कोई कॉम्पिटेटिव क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं।
धोनी का फॉर्म में आना सीएसके के लिए काफी आवश्यक है। सीएसके के लिए पिछले मैच में मोईन अली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी ऐसे में धोनी उस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भी आ सकते हैं। वहीं धोनी के लिए 3,4 या फिर 5 नंबर पर बल्लेबाजी करना सीएसके लिए लाभदायक हो सकता है।