Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: धोनी के लिए किस नंबर पर बल्लेबाजी करना होगा बेहतर? खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं 'थाला धोनी'

PBKS vs CSK: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में एक बार फिर सभी की निगाहें सीएसके के कप्तान एम एस धोनी पर रहने वाली हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma April 16, 2021 • 18:33 PM
Cricket Image for Ipl 2021 Where Should Csk Captain Ms Dhoni Bat
Cricket Image for Ipl 2021 Where Should Csk Captain Ms Dhoni Bat (Image Source: Google)
Advertisement

PBKS vs CSK: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में एक बार फिर सभी की निगाहें सीएसके के कप्तान एम एस धोनी पर रहने वाली हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धोनी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थे और बिना खाता खोले 0 पर आउट हो गए थे।

धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अब काफी सवाल उठ रहे हैं। क्रिकेट के दिग्गज सहवाग और गंभीर जैसे खिलाड़ियों के हिसाब से धोनी को बल्लेबाजी के लिए उपर आना चाहिए। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं वहीं आईपीएल के अलावा वह कोई कॉम्पिटेटिव क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं।

Trending


धोनी का फॉर्म में आना सीएसके के लिए काफी आवश्यक है। सीएसके के लिए पिछले मैच में मोईन अली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी ऐसे में धोनी उस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भी आ सकते हैं। वहीं धोनी के लिए 3,4 या फिर 5 नंबर पर बल्लेबाजी करना सीएसके लिए लाभदायक हो सकता है।

आईपील 2020 के दौरान14 मैचों में, धोनी ने केवल 200 रन बनाए थे। धोनी को खराब फॉर्म से पीछा छुड़ाने के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी होगी क्योंकि तभी उनके पास ज्यादा गेंदे खेलने का विकल्प होगा। 

बता दें कि पिछले साल दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए आईपीएल में कोई अर्द्धशतक नहीं आया था और यह पहली बार था जब वह आईपीएल के किसी सत्र में अर्धशतक नहीं बना पाए थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में फैंस को उम्मीद होगी की धोनी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करके टीम को मजबूती दें।


Cricket Scorecard

Advertisement