Advertisement

IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बना सकते हैं

Kolkata Knight Riders IPL 2022: आईपीएल का आगाज होने में कुछ ही समय बचा है, इस साल ये टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होगा, जिसका पहला मैच सीएसके(CSK) और केकेआर(KKR) के बीच खेला जाना है।

Advertisement
Cricket Image for IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बना सकते हैं
Cricket Image for IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बना सकते हैं (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 01, 2022 • 04:20 PM

Kolkata Knight Riders IPL 2022: आईपीएल का आगाज होने में कुछ ही समय बचा है, इस साल ये टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होगा, जिसका पहला मैच सीएसके(CSK) और केकेआर(KKR) के बीच खेला जाना है। कोलकाता की टीम पिछले साल ये टूर्नामेंट नहीं जीत पाई थी, लेकिन इस साल केकेआर ने पूरी तरह कमर कस ली है और उनकी निगाहें एक बार फिर आईपीएल के कप पर टिकी होंगी। यहीं कारण हैं कि हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो इस साल केकेआर के लिए सबसे अहम साबित हो सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 01, 2022 • 04:20 PM

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

Trending

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करने के बाद से ही वेंकटेश अय्यर सुर्खियों में हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम तक का सफर तय किया है। वेंकटेश ने हाल ही में भारतीय टीम की तरफ से भी खेलते हुए अपने टैलेंट का सबूत दिया है। इस बाएं हाथ के ऑलराउंडर को अब हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जाने लगा है। 

वेंकटेश केकेआर के लिए जरूरत के हिसाब से सलामी या मिडल ऑर्डर में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इस खिलाड़ी के पास बॉलिंग करने की भी काबिलियत है, जिससे टीम को और भी ज्यादाऑप्शन मिल जाते हैं। वहीं केकेआर ने इस साल उन्हें अपनी टीम में रिटेन किया था। ऐसे में ये खिलाड़ी टीम की सक्सेस में अहम भूमिका निभा सकता है। 

आंद्रे रसल (Andre Russell)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ आंद्रे रसल अपनी पावरपुल बल्लेबाज़ी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। ये खिलाड़ी अपने दम पर किसी भी मैच में अपनी टीम को जीत दिलवाने की काबिलियत रखता है। इस साल उन्हें केकेआर ने पूरे 7 करोड़ रूपये में रिटेन किया है। 

आंद्रे रसल ने आईपीएल में अब तक 84 मैच खेले हैं, जिसके दौरान उनका स्ट्राइकरेट लगभग 180 का रहा है। आंद्रे रसल आईपीएल में शामिल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में चौकों से ज्यादा छक्के जड़े हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आंद्रे रसल इस साल कोलकाता को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

सुनील नरेन (Sunil Narine)

वेस्टइंडीज के स्टार गेंदबाज़ सुनील नरेन ने दुनियाभर में घूम-घूमकर अपनी फिरकी गेंदबाज़ी के दम पर बल्लेबाज़ों को नचाया है। इस कैरेबियाई गेंदबाज को केकेआर ने इस साल 6 करोड़ रूपये में रिटेन किया था। नरेन के नाम टी20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा मैच खेलने का अनुभव है। आईपीएल में इस गेंदबाज़ ने कुल 134 मैच खेले हैं, जिसके दौरान उन्होंने 143 विकेट चटकाएं हैं।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

सुनील नरेन अपनी मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी के अलावा सलामी बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी बॉलिंग की धज्जियां भी उड़ा सकते हैं। ऐसे में इस बात में कोई शक नहीं है कि सुनील नरेन केकेआर को इस साल खिताब जीतवाने में अहम योगदान दे सकते हैं।

Advertisement

Advertisement