Punjab Kings IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरने वाली पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक कोई भी आईपीएल टाइटल नहीं जीता है, लेकिन इस साल उन्होंने काफी मजबूत टीम बनाई है। ऑक्शन से उन्होंने शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, ओडेन स्मिथ, शाहरूख खान और अंडर19 के स्टार ऑलराउडंर राज बावा जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसके बाद अब ये टीम आईपीएल को जीतने की काफी बड़ी दावेदार नज़र आ रही है। यहीं वज़ह है कि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो पंजाब को इस साल असल मायनों में किंग्स बनाने का दम रखते हैं।
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
इस साल मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स की टीम ने 12 करोड़ रूपये में रिटेन किया था, जिसके बाद अब ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स की कप्तानी करता भी नज़र आएगा। मयंक अग्रवाल के लिए बिता कुछ समय बहुत ही शानदार रहा है, पिछले साल मयंक अग्रवाल ने केएल राहुल के बाद अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। लेकिन अगर स्ट्राइकरेट की बात की जाए तो मयंक अग्रवाल ने केएल राहुल से काफी बेहतर प्रदर्शन किया था।