IPL2022 MEGA Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना है, जिसका सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मेगा ऑक्शन ही वो समय होता है, जहां हर फ्रेंचाइज़ी आने वाले कुछ सालों के लिए अपना बेंच सेट कर सकती है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइज़ी की नज़रें भारतीय टैलेंटेड प्लेयर्स पर होगी। इन्हीं टैलेंटेड प्लेयर्स में से आज हम आपको उन चार यंग भारतीय स्टार खिलाड़ियों के नाम जो मैगा ऑक्शन में आईपीएल का बाज़ार लौट सकते हैं।
#शुभमन गिल

शुभमन गिल कोलकाता नाईट राईड्स के फ्यूचर कैप्टन माने जा रहे थे, लेकिन कोलकाता की टीम ने इस टैलेंटिड खिलाड़ी से आगे वैंक्टेश अय्यर और वरूण चक्रवर्ती को रिटेन किया। जिसके बाद अब 22 वर्षीय शुभमन गिल आईपीएल में शामिल बाकि सभी फ्रेंचाइजी के लिए मैगा ऑक्शन में एवलेबल होने वाले है। गिल ने पिछले दो आईपीएल सीजन में लगातार ही 400 से ज्यादा रन बनाए है साथ ही वह अपनी टीम को मजबूत शुरूआत देना जानते है। ऐसे में ये बात तो तय है कि कोलकाता की टीम एक बार फिर इस यंग ओपनर बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाती नज़र आएगा। वहीं, दूसरी तरफ अन्य फ्रेंचाइजी भी शुभमन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोलकाता से आईपीएल के बाज़ार में भिड़ती नज़र आने वाली है, ऐेसे में अगर शुभमन इस आईपीएल के बाज़ार को लौट ले जाते है तो चौकने वाली बात नहीं होगी।


