आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है और फैंस इस मुकाबले का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं।इस मुकाबले में वैसे तो कई खिलाड़ियों पर नज़रें होंगी लेकिन राजस्थान की उम्मीदें संजू सैमसन पर टिकी होंगी। इस महामुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने भी संजू सैमसन को अपनी ईगो को कंट्रोल में रखने के लिए कहा है।
आकाश का मानना है कि इस मुकाबले में सैमसन की ज़ंग किसी और से नहीं बल्कि खुद से ही है और अगर उन्होंने वानिंदु हसरंगा के खिलाफ अपनी ईगो को कंट्रोल कर लिया तो वो इस मैच में बड़ा स्कोर बना सकते हैं। आईपीएल 2022 में इन दोनों टीमों के बीच हुए पहले संघर्ष में हसरंगा ने ही सैमसन को बोल्ड किया गया था। ऐसे में एक बार फिर जब ये दोनों आमने-सामने होंगे तो देखना होगा कि संजू हसरंगा के खिलाफ कैसे खेलते हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश ने कहा, "संजू सैमसन की लड़ाई खुद से ही है। वानिंदु हसरंगा ने उसे कई बार आउट किया है लेकिन वो उसे आउट नहीं करता है, संजू खुद को आउट करता है। संजू खुद ऐसे शॉट खेलने की कोशिश करता है कि वो आखिरकार आउट हो जाए। क्या एक बार फिर बीच में अहंकार आ जाएगा, कि मुझे परवाह नहीं है कि आपका नाम क्या है या आपका रिकॉर्ड क्या है।"