VIDEO : 'संजू की लड़ाई खुद से ही है, उसे कोई आउट नहीं करता वो खुद ही आउट होता है'
Aakash Chopra says sanju samson fight is with himself : राजस्थान और बैंगलौर के बीच दूसरे क्वालिफायर से पहले आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन को लेकर बड़ी बात कही है।
आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है और फैंस इस मुकाबले का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं।इस मुकाबले में वैसे तो कई खिलाड़ियों पर नज़रें होंगी लेकिन राजस्थान की उम्मीदें संजू सैमसन पर टिकी होंगी। इस महामुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने भी संजू सैमसन को अपनी ईगो को कंट्रोल में रखने के लिए कहा है।
आकाश का मानना है कि इस मुकाबले में सैमसन की ज़ंग किसी और से नहीं बल्कि खुद से ही है और अगर उन्होंने वानिंदु हसरंगा के खिलाफ अपनी ईगो को कंट्रोल कर लिया तो वो इस मैच में बड़ा स्कोर बना सकते हैं। आईपीएल 2022 में इन दोनों टीमों के बीच हुए पहले संघर्ष में हसरंगा ने ही सैमसन को बोल्ड किया गया था। ऐसे में एक बार फिर जब ये दोनों आमने-सामने होंगे तो देखना होगा कि संजू हसरंगा के खिलाफ कैसे खेलते हैं।
Trending
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश ने कहा, "संजू सैमसन की लड़ाई खुद से ही है। वानिंदु हसरंगा ने उसे कई बार आउट किया है लेकिन वो उसे आउट नहीं करता है, संजू खुद को आउट करता है। संजू खुद ऐसे शॉट खेलने की कोशिश करता है कि वो आखिरकार आउट हो जाए। क्या एक बार फिर बीच में अहंकार आ जाएगा, कि मुझे परवाह नहीं है कि आपका नाम क्या है या आपका रिकॉर्ड क्या है।"
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
आगे बोलते हुए मशहूर कमेंटेटर ने कहा, "जोस बटलर भी फॉर्म में वापस आ गया है, जो अच्छी खबर है। मुझे फिर से जोस से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है, वो बाद में भी हिट कर सकता है क्योंकि फॉर्म अब वापस आ गया है।" बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 89 रन बनाए थे। हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद राजस्थान की टीम ये मैच हार गई थी।