ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलेंगे। यह नौवीं आईपीएल फ्रेंचाइजी होगी जिसे फिंच अपनी सेवाएं देंगे। दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या उनके पास अपने आईपीएल करियर में प्रतिनिधित्व करने वाली हर टीम की जर्सी हैं, जिस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मजेदार जवाब दिया है।
क्रिकेट डॉट कॉम के साथ बातचीत के दौरान सभी टीमों की जर्सी पास में है के सवाल का जवाब देते हुए एरोन फिंच ने कहा, 'अच्छा प्रश्न है। एक टीम है जिसकी शर्ट मिसिंग है लेकिन मुझे याद नहीं आ रही है कि कौन सी टीम है वो।' एरोन फिंच ने यह भी कहा कि उन्होंने आईपीएल के 2022 सीजन के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में ब्रेंडन मैकुलम, जो केकेआर फ्रैंचाइज़ी के मुख्य कोच हैं उन्हें बता दिया है।
एरोन फिंच ने अपनी पत्नी को भी इसके बारे में सूचित कर दिया है। एरोन फिंच ने ये भी कहा कि हर बार जब उन्होंने अपने परिवार के साथ छुट्टी पर जाने की योजना बनाई तो अंतिम समय में कुछ न कुछ सामने आ जाता है। एरोन फिंच ने कहा, 'मैं अपनी पत्नी के साथ डिनर पर था जब ये खबर मिली।'
Kolkata Knight Riders will be @AaronFinch5's NINTH IPL team!#PAKvAUS | #IPL2022 pic.twitter.com/tJUz7FAa27
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 22, 2022