Cricket Image for टी-20 में रहाणे की टेस्ट पारी देखकर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मज़ाक (Image Source: Google)
आईपीएल 2022 के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। इस मैच में केकेआर की टीम पांच बदलावों के साथ मैदान में उतरी और ये बदलाव श्रेयस अय्यर की टीम के लिए कारगर भी साबित हुए। केकेआर के लिए इस मैच में ओपनिंग करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंदों में 25 रन बनाए लेकिन उनकी ये धीमी पारी फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।
रहाणे ने अपनी 25 रनों की पारी में तीन चौके लगाए लेकिन वो इस दौरान लय में नहीं लगे। रहाणे कछुए की तरह चल रहे थे लेकिन दूसरे छोर पर बाकी बल्लेबाज़ अटैक कर रहे थे और यही कारण था कि केकेआर का रनरेट कम नहीं हुआ लेकिन रहाणे की ये पारी उनकी ट्रोलिंग का कारण बन गई है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड