Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने खोला जीत का खाता, इन 3 खिलाड़ियों के दम पर आरसीबी को 23 रन से हराया

CSK Beat RCB:  शिवम दुबे (Shivam Dube) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के धमाकेदार अर्धशतकों और महेश थीक्षाना ( Maheesh Theekshana) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को डीवीआई पाटिल स्टेडियम में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 12, 2022 • 23:32 PM
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने खोला जीत का खाता, इन 3 खिलाड़ियों के दम पर आरसीबी को 23 रन से हराया
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने खोला जीत का खाता, इन 3 खिलाड़ियों के दम पर आरसीबी को 23 रन से हराया (Image Source: BCCI)
Advertisement

CSK Beat RCB:  शिवम दुबे (Shivam Dube) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के धमाकेदार अर्धशतकों और महेश थीक्षाना ( Maheesh Theekshana) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को डीवीआई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रनों से हराकर जीत का खाता खोल लिया। मौजूदा चैंपियन चेन्नई की पांच मैचों में यह पहली जीत है, वहीं बैंगलोर की पांच मैच में दूसरी हार। देखें पूरा स्कोरकार्ड

217 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर की टीम 193 रन ही बना सकी। 

Trending


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। जो सीजन किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। चेन्नई के शिवम दुबे ने 46 गेदों में पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 95 रनों की पारी खेली, वहीं उथप्पा ने 50 गेंदों में चार चौकों और नौ छक्कों की मदद से 88 रन बनाए।

बैंगलोर के लिए वानिंदु हसरंगा ने दो वहीं जोश हेजलवुड ने एक विकेट चटकाया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरूआत खराब रही और 50 रन के कुल स्कोर तक टॉप 4 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाहबाज अहमद (27 गेंद में 41),सुयश प्रभुदेसाई (18 गेंद में 34) औऱ दिनेश कार्तिक (14 गेंद में 34 रन) ने शानदार पारी खेली और टीम के लक्ष्य के करीब लेकर गए। जिसकी बदौलत बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए।  

चेन्नई के लिए महेश थीक्षाना ने चार विकेट, रविंद्र जडेजा ने तीन, वहीं मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट हासिल किया।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS