Advertisement

IPL 2022: मोईन अली ने खेली तूफानी पारी, चेन्नई ने राजस्थान को दिया 151 रनों का लक्ष्य

मोईन अली (93) की शानदार पारी की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 151 रनों का लक्ष्य दिया। चेन्नई ने 20

Advertisement
IPL 2022: मोईन अली ने खेली तूफानी पारी, चेन्नई ने राजस्थान को दिया 151 रनों का लक्ष्य
IPL 2022: मोईन अली ने खेली तूफानी पारी, चेन्नई ने राजस्थान को दिया 151 रनों का लक्ष्य (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 20, 2022 • 09:36 PM

मोईन अली (93) की शानदार पारी की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 151 रनों का लक्ष्य दिया। चेन्नई ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 150 रन बनाए। टीम की ओर से कॉनवे और मोईन ने 39 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी की। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल और ओबेद मैकॉय ने दो-दो विकेट झटके। वहीं ट्रेंट बोल्ट और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

IANS News
By IANS News
May 20, 2022 • 09:36 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने धुआंधार शुरुआत की, उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 75 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (2) बोल्ट के शिकार बन गए। इसके बाद, डेवॉन कॉनवे और मोईन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कई शानदार शॉट लगाए। लेकिन 8वें ओवर में अश्विन की गेंद पर कॉनवे (16) एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके साथ ही उनके और मोईन के बीच 39 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी का अंत हो गया।

जिससे चेन्नई ने 85 रनों पर अपना दूसरा विकेट खो दिया। इसके बाद चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई, क्योंकि अंबाती रायडू (3) और एन जगदीशन (1) भी जल्द पवेलियन लौट गए, जिससे चेन्नई ने 95 रनों पर चार विकेट खो दिए। इसके बाद, कप्तान धोनी ने मोईन के साथ मिलकर टीम को 12 ओवर के बाद 100 के पार पहुंचा दिया। हालांकि बीच के ओवर में राजस्थान के गेंदबाजों ने वापसी की और चेन्नई के रन पर अंकुश लगा दिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं, 19वें ओवर में चहल की गेंद पर धोनी (26) कैच आउट हो गए। वहीं आखिरी ओवर में मैकॉय ने मोईन (13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 गेंदों में 93 रन ) को आउट कर सिर्फ 4 रन दिए, जिससे चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 150 रन बनाए। मिचेल सेंटनर (1) और सिमरजीत सिंह (3) नाबाद रहे। अब राजस्थान को जीतने के लिए 151 रन बनाने होंगे।
 

Advertisement

Advertisement