Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : दूबे के बैट से निकला 102 मीटर का रॉकेट सिक्स, हेजलवुड के उड़े होश

IPL 2022 CSK vs RCB shivam dube hit 102 meter six against josh hazlewood : चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर शिवम दूबे ने जॉश हेज़लवुड को 102 मीटर का छक्का जड़कर फैंस का दिल खुश कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 12, 2022 • 22:55 PM
Cricket Image for VIDEO : दूबे के बैट से निकला 102 मीटर का रॉकेट सिक्स, हेजलवुड के उड़े होश
Cricket Image for VIDEO : दूबे के बैट से निकला 102 मीटर का रॉकेट सिक्स, हेजलवुड के उड़े होश (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में शिवम दूबे का ऐसा तूफान आया जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को अपने साथ उड़ा कर ले गया। शिवम दूबे ने अंत तक नाबाद रहते हुए 46 गेंदों में 95 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के भी देखने को मिले। हालांकि, पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने जॉश हेजॉलवुड को एक ऐसा छक्का लगाया जो मैच का सबसे लंबा छक्का रहा।

हेज़लवुड सीएसके की पारी का आखिरी ओवर करने के लिए आए थे और दूबे स्ट्राइक पर थे। हेज़लवुड ने यॉर्कर की कोशिश की लेकिन गेंद एक दो इंच पीछे रह गई और दूबे ने इस गेंद पर ऐसा रॉकेट छक्का जड़ दिया जो साइटस्क्रीन के ऊपर से होते हुए 102 मीटर दूर जाकर गिरा।

Trending


इस 102 मीटर के छक्के के अलावा इस ओवर में दूबे ने एक और छक्का लगाया जिसे देखकर हेज़लवुड तिलमिला उठे। दूबे की इस पारी की बदौलत ही सीएसके की टीम ने बैंगलौर को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की जिसका मतलब ये है कि सीएसके की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में जिंदा है और अब ये टीम बाकी टीमों के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो 217 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले में ही तीन बल्लेबाज़ पवेलियन चले गए। आरसीबी को फाफ डू प्लेसिस से एक बड़ी पारी चाहिए थी लेकिन वो सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन चले गए। इसके अलावा विराट कोहली भी सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने जिसके बाद ये तय हो गया कि आरसीबी ये मैच हार गई है।


Cricket Scorecard

Advertisement