आईपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में शिवम दूबे का ऐसा तूफान आया जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को अपने साथ उड़ा कर ले गया। शिवम दूबे ने अंत तक नाबाद रहते हुए 46 गेंदों में 95 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के भी देखने को मिले। हालांकि, पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने जॉश हेजॉलवुड को एक ऐसा छक्का लगाया जो मैच का सबसे लंबा छक्का रहा।
हेज़लवुड सीएसके की पारी का आखिरी ओवर करने के लिए आए थे और दूबे स्ट्राइक पर थे। हेज़लवुड ने यॉर्कर की कोशिश की लेकिन गेंद एक दो इंच पीछे रह गई और दूबे ने इस गेंद पर ऐसा रॉकेट छक्का जड़ दिया जो साइटस्क्रीन के ऊपर से होते हुए 102 मीटर दूर जाकर गिरा।
इस 102 मीटर के छक्के के अलावा इस ओवर में दूबे ने एक और छक्का लगाया जिसे देखकर हेज़लवुड तिलमिला उठे। दूबे की इस पारी की बदौलत ही सीएसके की टीम ने बैंगलौर को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की जिसका मतलब ये है कि सीएसके की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में जिंदा है और अब ये टीम बाकी टीमों के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है।